भभुआ, अप्रैल 10 -- छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़ों को भी बंदर फाड़ दे रहे हैं बंदर के डर से सहमे रह रहे हैं बच्चे, भगाने पर हमला के मूड में (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बंदरों के आतंक से शहरवासी सहमे रह रहे हैं। बच्चों के बीच इनका खौफ कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। शायद ही कोई मुहल्ला या वार्ड होगा, जहां छत पर उछल-कूद करते बंदर नहीं दिख जाएं। यह बंदर न सिर्फ सामानों को तोड़फोड़ कर रहे हैं, बल्कि आमजनों को डरा भी रहे हैं। वार्ड 18 के राजेश कुमार बताते हैं कि उनके मुहल्ले में तीन छोटे और एक वयस्क बंदर आ रहे हैं। वह कभी इस छत पर तो कभी उस छत पर डेरा जमाए दिख रहे हैं। मौका देख वह किचेन व अन्य कमरों में घुस जा रहे हैं। वार्ड 21 के रमेश पासी ने बताया कि वयस्क बंदर ने हर उम्र के लोगों को निशाना बनाया है। बंदरों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिय...