बगहा, जून 30 -- नगर के महावतटोली वार्ड नं. 24 के दर्जनों परिवार बारिश का मौसम शुरू होते ही चिंता से घिर जाते हैं। बारिश का पानी घरों में घुसने से बचाने के लिए वे अपने घरों के दरवाजे पर प्रोटेक्शन वॉल बनवाने लगते हैं। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण नहीं होने व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नाले का पानी घरों में घुस जाता है और कचरा व दुर्गंध के कारण घरों में रहना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी शमशूर रहमान बताते हैं कि बरसात के मौसम के पूर्व उन्हें अपने दरवाजे पर एक प्रोटेक्शन दीवार बनवाना पड़ता है। इस दीवार से यह राहत मिलती है कि पानी में बहकर आने वाला कचरा घर में प्रवेश नहीं करता है। घर के पानी की निकासी के लिए बने नाले से बरसात का गंदा पानी पूरे घर में प्रवेश कर जाता है। पानी जब निकलता है तो घर में बदबू के चलते रहना दू...