लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण किउल नदी उफान पर है, जिससे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी बिशनपुर गांव के मुसहरी बस्ती में अचानक पानी घुस गया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पानी की चपेट में आए घरों और जनसुविधाओं की अनदेखी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य पथ (एनएच 80) को जाम कर दिया। बाढ़ के पानी से करीब दो दर्जन घरों में पानी भर गया है। घर में रखा सामान हुआ बर्बाद: सड़क जाम कर रही स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके घरों में चूल्हा तक डूब चुका है। खाने-पीने का सामान, बर्तन, कपड़े और राशन पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। कई बच्चों को भूखा रहना पड़ रहा है। घरों में पानी इतना भर गया कि सामान तैरने लगे हैं। जाम कर रही महिलाओं ने कहा कि अगर गांव में पुलि...