मेरठ, सितम्बर 8 -- गोलाकुआं से आजाद रोड में हो रही पानी आपूर्ति से गंदा पानी मिलने को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया। मतीन अहमद अंसारी समेत क्षेत्रीय लोगों ने नगरायुक्त को शिकायत भेजकर गंदे पानी सप्लाई की जानकारी दी। कहा कि घरों में हो रही पानी की आपूर्ति में नालों का पानी मिलकर आ रहा है। गंदे-दूषित पानी से लोगों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने नगरायुक्त से मांग की है कि वह लोगों को शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...