अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर विकासखंड के मंजनाई गांव में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों पर नेम प्लेट लगाने पहुंचे कर्मी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार,कई दिनों से रतन कुमार केसरी गांव में मकानों पर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो, महात्मा गांधी की प्रतिमा और मकान नंबर अंकित नेम प्लेट लगाने का कार्य कर रहे थे। इस कार्य के एवज में निर्धारित शुल्क भी लिया जा रहा था। गुरुवार को गांव निवासी एक व्यक्ति ने नेम प्लेट को फर्जी बताते हुए गांव में अफवाह फैला दी। इसका असर यह हुआ कि कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और नेम प्लेट लगा रहे रतन कुमार केसरी की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान उनके पास रखी कुछ नगदी भी छीन ली गई। घटना की सूचना मिलते ही इनायतनगर थाने के उपनिरीक्षक दिवाकर पांडे मौके ...