बोकारो, मार्च 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खिलाने की तय तिथि खत्म हो गयी। जिले में 23 लाख 70 हजार 811 लोगों को डीईसी व एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का टारगेट संभवत: पेपर पर पूरा कर लिया गया। मलेरिया विभाग की लापरवाही आमजनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर साल अभियान चलाया जाता है। अभी भी कई इलाके व निजी स्कूल ऐसे हैं, जहां दवा खिलाने के लिए नहीं पहुंची। इस संबंध में शुक्रवार को चीरा चास सहित कई सेक्टर के लोगों से पूछताछ की गयी। अधिकांश लोगों का कहना है कि हमारे घर तक दवा खिलाने के लिए कोई टीम नहीं पहुंची है। चीरा चास के सीमा कुमारी ने बताया कि हमारे घर पर कोई नहीं आया है, पिछले साल भी कोई नहीं आया था दवा खिलाने के लिए। इस बावत जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ...