गिरडीह, जून 5 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर घरों तक पहुंच गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। रोड जाम होने से काफी देर तक कोयला लोड ट्रक खड़े रहे। रोड जाम करने में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी। इस दौरान सीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की गई। रोड जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पूर्व में भी ब्लास्टिंग के दौरान घरों के पास पत्थर जाने की घटना हो चुकी है। आश्वासन के बाद भी सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। बुधवार को ब्लास्टिंग का पत्थर ब्लास्टिंग स्थल से लगभग 700 मीटर की दूरी पुराना चिलगा रविदास टोला तक जा पहुंचा। ब्लास्टिंग के पत्थर से सामुदायिक भवन और हरि राय का खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हरि...