समस्तीपुर, जुलाई 14 -- शहर के वार्ड-11 में कई महत्वपूर्ण मोहल्ले आते हैं। तीन वर्ष पूर्व में यह नगर निगम में शामिल हुआ है। इस इलाके में मुक्तापुर रेलवे स्टेडियम, रैक प्वाइंट, मन्नीपुर भगवती स्थान आदि महत्वपूर्ण इलाके आते हैं। वार्ड-11 में करीब दस हजार की आबादी रहती है। बावजूद यहां समस्याओं का अंबार है। शहरी क्षेत्र होने के बावजूद आज भी नागरिक सुविधाएं अव्यवस्थित हैं। स्थानीय लोगों ने वस्तिार से अपनी समस्याएं बतायीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम जल संकट का लंबे समय से सामना कर रहे हैं। सौ से अधिक घरों में नल-जल का पानी नहीं जाने से लोग पेयजल संकट झेलते हैं। वार्ड की एक बड़ी आबादी नल-जल के पानी पर ही नर्भिर हैं। बावजूद पानी वितरण में समस्या आ रही है। चंद्रकला देवी बताती हैं कई लोगों ने अपने मोटर का कनेक्शन नल-जल की मुख्य पाइप से जोड़ लिया ह...