गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित अभयखंड-1 के लोग बीते 15 दिनों से सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। सीवर का पानी घरों के बाहर लगातार बह रहा है, जिससे इलाके में तीखी दुर्गंध फैल गई है। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी बहने से बदबू बढ़ गई है। इससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। शिकायत करने पर सफाई तो होती है, लेकिन तीन से चार दिन बाद समस्या दोबारा उत्पन्न हो जाती है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही सफाई का कार्य कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...