आगरा, मई 12 -- शहर के नदरई गेट इलाके में स्थित विश्व बैंक कालोनी में घर के बाहर विद्युत केबिल में फॉल्ट के बाद आग लग गई। अचानक आग की लपटें तेज हो गईं। जिससे घर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मी भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह करीब चार बजे घर के बाहर केबिल में फाल्ट हुआ। इसके बाद ही केबिलों में आग लग गई। आग से केबिल टपककर गिरने लगीं। जैसे ही घर में मौजूद लोगों को बाहर केबिलों में आग लगने की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने विद्युत विभाग व दमकल विभाग को भी घटना से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जिला प्रशासन को जानकारी दी, तब जाकर आपूर्ति बाधित हुई। इसके बाद लोग आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मि...