बगहा, मई 17 -- पिपरासी। शुक्रवार को करीब चार बजे के बाद आए आंधी पानी में दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए वही लगभग पचास एकड़ से अधिक केले की फसल बर्बाद हो गई। वहीं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैंसहिया रेता के छत पर तीनसेट उजड़ गया। मंझरिया पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि तेज आंधी में लोगों के पुश के घर, एल्बेस्टर, टीन सेट आदि को काफी नुकसान हुआ है। वहीं कई स्थानों पर बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हुए है। पिपरासी प्रखंड मुख्यालय में बीआरसी भवन के सामने पेड़ गिर गया है। वही सैकड़ों की संख्या में पेड़ भी गिरे है। जिसमे लाखों का लोगों को नुकसान हुआ है। प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश साहनी ने सरकार से आकलन कर मुआवजा देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...