बक्सर, नवम्बर 28 -- बक्सर, हिप्र। शहर के बाबा नगर इलाके में बिजली के पोल के बजाय बिजली के तारों को निजी मकान के रेलिंग व छतों के सहारे लपेट कर कॉलोनी को बिजली मुहैया कराई जा रही है। इसका उदाहरण वार्ड 33 के विष्णुपुरी मुहल्ले में देखी जा सकती है। यहां के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर के साथ दो नये पोल लगाने और पूर्व में लगे एक झुके हुए पोल को दुरूस्त करने के लिए कार्यपालक अभियंता को बीते फरवरी माह में ही आवेदन दिया था। लेकिन, विडंबना यह है कि आज नौ माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां के लोगों का कहना है कि टीवीएस सर्विस सेंटर के गली में बिजली का दो पोल सड़क के तरफ से गली में टेढ़ा होकर झुक गया है। जिससे कभी भी अनहोनी की संभावना बनीं है। इसके अलावा विष्णुपुरी मुहल्ले में दो बिजली के पोल लगाने की अतिशीघ्र आवश्यकता है। बिना पोल के जै...