नवादा, जुलाई 10 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह में घरों की छतों पर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली तार से सैकड़ों परिवार टेंशन में जीने को मजबूर हैं। मकान की छत से अथवा बीच से गुजरी 11 केवीए हाईटेंशन तार से हादसे का खौफ लोगों को हर पल सताता है। इन तारों की चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी लोग हाईटेंशन बिजली तारों के नीचे घर बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं विभाग द्वारा न तो हाईटेंशन बिजली तार के नीचे मकान बनाने वालों को भी रोका नहीं जा रहा है और न ही आवासीय क्षेत्र से तार हटाया जा रहा है। लिहाजा लोग हर पल मौत के साए में जीने को विवश हैं। हाईटेंशन बिजली तार के कारण किसी भी समय कोई बड़ी घटना हो सकती है। रोह थाना मोड़ से पुराना ब्लॉक के बीच निवास करने वाले सैकड़ों परिवार हाईटेंशन बिजली तार के कारण कई तरह की समस्या से जूझ रहे है...