मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वर्षों से सघन आबादी वाले इलाकों में घरों के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तारों से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। जिले में इसकी शुरुआत कांटी क्षेत्र से हो रही है। प्राथमिकता के आधार पर हाईटेंशन तारों को शिफ्ट करने के लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। पश्चिमी डिविजन के कार्यपालक अभियंता मो. साजिद ने बताया कि हाईटेंशन तार शिफ्टिंग को लेकर एस्टीमेट बनाकर अनुमोदन के लिए अधीक्षण अभियंता और मुख्यालय पटना भेजा गया है। आवश्यकता के अनुसार, नए ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश, सहायक अभियंता सत्यपाल व कनीय अभियंता राजीव कुमार के साथ विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक ईं. अजीत कुमार के साथ ...