मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं अमीर ए शरियत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के आहवान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुधवार की रात 9 से 9.15 बजे तक 15 मिनट अपने-अपने घरों की बत्ती बंद कर वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया। खानकाह रहमानी के महासचिव मोहम्मद आरिफ रहमानी ने कहा कि भारत सरकार रात के अंधेरे में जिस तरह से लोकसभा में इस बिल को पारित कर कानून बनाया, हमलोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं। सरकार जनता के लिए होती है। परंतु केंद्र की सरकार ने जनता को नजर अंदाज कर मनमानी ढंग से इस कानून को थोपने का काम किया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमलोग एक बैनर के तले पूरे भारत में एक समय में इसका पुरजोर विरोध करते हैं। वही सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता जफर अहमद ने कहा कि यह काला...