भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को समीक्षा भवन में शहरी क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने के लिए महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त और निगम के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि सूर्य की रोशनी से रात में कमरे को गुलजार करें। सूर्य के तापमान से घरों के एसी, बल्ब, मोटर आदि चलेगा। यह बिजली की खपत कम करेगा। इसके लिए घरों की छत पर सोलर प्लेट लगाना होगा। सरकार सोलर प्लेट लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। बैठक में कार्यपालक अभियंता (विद्युत) द्वारा बताया गया कि 7 फीट x 4 फीट आकर का एक सोलर पैनल 500 वाट के लिए आता है। इसलिए एक किलोवाट के लिए 7 फीट x 8 फीट आकार की जगह पर्याप्त है। जैसे-जैसे किलो वाट बढ़ेगा, वैसे-वैसे उसी अनुपात में जगह की आवश्यकता होगी। डेढ़ सौ यूनिट बि...