मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर। घरों की छत से होकर गुजरे बिजली के हाइटेंशन तार हादसे का सबब बन रहे हैं। बिजली विभाग की कोताही दर्जनभर मोहल्ले के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोग लिखित शिकायत करने से लेकर कई बार सड़क पर उतर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों का अनुरोध भी बेअसर रहा। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग उनसे ही वैकल्पिक रास्ता मांग रहा है। भला वे कहां से वैकल्पिक रास्ता दें। आंधी-पानी का मौसम आ चुका है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बिजली के हाइटेंशन तार बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बिजली विभाग इसका स्थायी हल निकाले, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। शहर में घरों की छत के ऊपर बिजली के तार का बड़ा मकड़जाल है। प्रमुख बाजारों व शहर से सटे इलाकों से होकर हाईटेंशन तार गुजरा है। कई इलाकों में यह हादसे ...