मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधुबनी । शहर के गदियाना मोहल्ला, बड़ा बाजार, शंकर चौक, आदर्श नगर कॉलोनी, जगतपुर मोहल्ला आदि मोहल्लों के सैकड़ों के घरों की छतों और दीवारों से होकर बिजली के तार गुजर रहे हैं। यह समस्या वर्षों पुरानी है लेकिन इसका निदान नहीं हो रहा है। आंधी-बारिश के दौरान ये हादसों का कारण बनते हैं। गर्मी के मौसम में जब लोग छत पर सोने या टहलने जाते हैं, तो यह बिजली के तार खतरा बनकर उनके सिर पर मंडराता रहता है। कई बार तो लोग बच्चों और बुजुर्गों को छत पर जाने से भी रोक देते हैं। बिजली विभाग को स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की है। समस्या बिजली विभाग की नजर में भी है लेकिन इसका निदान करने में लाचार बना हुआ है। लोग कर चुके हैं लिखित शिकायत : लोगों ने लिखित और मौखिक दोनों तरह से शिकायतें दर्ज कराई हैं। अधिकारियों ने आश्वासन तो दिया, लेकि...