गंगापार, अगस्त 17 -- श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान का जन्म होते ही घरों और मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में शनिवार की रात श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। मंदिर को विद्युत झालरों, गुब्बारों से भब्य तरीके से सजाया गया। चौबीस घंटे रामचरितमानस पाठ के उपरान्त यजमान नारीबारी चौकी इंचार्ज रमेश कुमार सिंह ने हवन पूजन किया। पुजारी रमेश दास की ओर से रात बारह बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म कराया। जन्म होते ही घरों और मंदिरों मे भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के साथ नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई देने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...