सहारनपुर, जून 26 -- बडगांव गांव सांवतखेडी में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से कई ग्रामीणों के लाखों रुपये के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए। हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से लोगों में दहशत है। बुधवार सुबह बरसात के दौरान गांव सांवतखेडी में रखे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से अचानक ग्रामीणों के घरों की लाइन में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा। जिससे लोगों के बिजली उपकरण जलने के साथ घरों को फिटिंग से धुआ उठने लगा। ग्रामीण रामनाथ के यहां कूलर, पंखा,रघुनाथ शर्मा के पांच पंखे व टीवी. रविंद्र के दो पखे, जयवीर,श्यामवीर, योगेश ,दीपक, सतपाल के घर पंखे,फ्रीज जलकर राख हो गए। ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली पोलों पर लटक रहे 11 हजार लाइन का तार ट्रान्सफार्मर से टकराकर एलटी लाइन में 11 हजार का करंट दौड पड़ा। जिससे घर में रख उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने माम...