गाज़ियाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन प्रताड़ना जागरण दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. जेएल रैना ने की। सचिव एलडी शर्मा ने समिति के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अनुजा श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों को सामाजिक और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर के बुजुर्ग अपने प्रति हुई हिंसा और उपेक्षा का जिक्र घर से बाहर करने से भी कतराते हैं। इसके पीछे घर की बदनामी का डर या फिर उन्हें सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों की जानकारी नहीं होती। गोष्ठी का संचालन वीपी रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर वीके शर्मा, आरएन सक्सेना, रमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...