शामली, अक्टूबर 25 -- मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत शुक्रवार को विकास खंड शामली के ग्राम चूनसा में घरेलू हिंसा और दहेज उन्मूलन विषय पर एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों और ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि घरेलू हिंसा करना एक दंडनीय अपराध है, और पीड़िता अधिनियम की धारा 12 के तहत न्यायालय से राहत प्राप्त कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि घरेलू हिंसा या दहेज से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 112 या 181 महिला हेल्पलाइन पर ...