बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और जिला जज तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार झा के की देखरेख में जिला अस्पताल स्थित वन स्टाप सेन्टर में महिलाओं के अधिकारों के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव हरीश कुमार ने की। उन्होंने महिलाओं को बताया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या प्रताड़ना होती है तो वह बिना किसी डर के अपनी समस्या हम तक पहुंचाएं। कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम-2012 की भी जानकारी दी। कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विधिक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिये नालसा की ओर से एलएसएमएस पोर्टल तथा टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर (15100) की सेवाए...