रुडकी, फरवरी 2 -- शादी के 14 साल बाद पति ने जरा सी बात पर पत्नी को इतना मारा कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। महिला फिलहाल गंभीर हालत में हरिद्वार जिला चिकित्सालय में भर्ती है। पीड़िता के भाई ने उसके पति, जेठ व सास के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार रात खाना पकाने को लेकर पति, पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। इससे गुस्सा होकर पति ने कमरे में रखा लोहे का सरिया उठाकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि घर में मौजूद रश्मि के जेठ और सास ने भी उसे बचाने की जगह सचिन को उकसाकर उसकी और ज्यादा पिटाई कराई। पिटाई से रश्मि बुरी तरह घायल हो गई। बाद में उन्होंने रश्मि का फोन छीनकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। भाई निरंकारी लौहान ने उसके पति सचिन, जेठ अमित और सास सावित्री के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि तीनो ...