अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, संवाददाता। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ लाइमलाइट ने मंगलवार को ऑरेंज द वर्ल्ड अभियान के तहत घरेलू हिंसा के विरोध में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, सुरक्षा उपायों और उपलब्ध कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव सोनिका सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक शोषण के रूप में भी सामने आती है, जिसे पहचानना और उसके खिलाफ आवाज उठाना बेहद जरूरी है। रैली में प्रेरक नारे लगाते हुए समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। महिला हेल्पलाइन नंबर और कानूनी सहायता संबंधी पर्चे भी बांटे गए। महिलाओं को आत्म-सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया और विभिन्न स्थितियों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय बताए गए। इस मौके पर अध्यक्ष रीता वार्ष्णेय, सचिव सोनिका सिं...