सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- सुरसंड। घरेलू हिंसा से जुड़े एक लंबित मामले में फरार चल रहे आरोपित के खिलाफ भिट्ठा थाना पुलिस ने रविवार को कुर्की की कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने श्रीखंडी भिट्ठा गांव में संजीत झा के आवास पर पहुंचकर कुर्की-जब्ती की । प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार और मामले की अनुसंधानकर्ता एसआई भवानी कुमारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान घर पर मौजूद सामान का सूचीकरण किया गया और कुर्की की औपचारिकताएं पूरी की गईं। आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था। इस कारण न्यायालय ने जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...