जौनपुर, दिसम्बर 2 -- मछलीशहर। विदेश से घर लौटी एक महिला ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के उमराना मोहल्ले की रहने वाली स्नेहलता ने तहरीर में बताया कि वह मास्को में रहती हैं और 21 नवंबर को घर आई थीं। आरोप है कि घर आने पर उनके बड़े पापा ने मारपीट की और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। पीड़िता ने बताया कि घरवालों के डर से उन्होंने अपने बेटे को सुरक्षित रखने के लिए पति के पास कानपुर भेज दिया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...