शामली, नवम्बर 13 -- जिला महिला कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अरविंद कुमार चौहान ने की। जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने महिलाओं को 181, 112, 1930, 108, 102, 1076 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी समस्या पर इन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौ. मुशफेकीन, सहायक श्रम आयुक्त अंचला पांडेय, सीओ यातायात अपेक्षा निंबोडिया, एसीएमओ डॉ. अथर जीमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों...