शामली, नवम्बर 1 -- मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत विकासखंड ऊन के ग्राम भभेड़ी शाहपुर में शनिवार को घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बताया गया कि घरेलू हिंसा अपराध है, जिसकी शिकायत स्थानीय थाने, जिला प्रोबेशन अधिकारी या टोल फ्री नंबर 112 व 181 पर की जा सकती है। इसी प्रकार दहेज लेना, देना या मांगना दंडनीय अपराध है, जिसके लिए दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। विवाह के उपरांत दोनों पक्षों को उपहार की हस्ताक्षरित सूची एक माह के भीतर जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस दौरान प्रतिभाग...