पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। एक पीड़ित महिला की शिकायत पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के हस्तक्षेप के बाद वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया में एक टूटे हुए परिवार को फिर से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया है। महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी के पास गुहार लगाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई के लिए मामले को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। सेंटर ने तत्काल विपक्षी को नोटिस जारी किया और सुनवाई की तारीख तय की गई। निर्धारित तिथि पर दोनों पक्ष सेंटर में उपस्थित हुए जहाँ परामर्श प्रक्रिया शुरू की गई। वन स्टॉप सेंटर के काउंसलरों ने दोनों पक्षों को समझाया और उनके बीच की गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की गई। लंबी काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो ग...