नई दिल्ली, मई 27 -- घरेलू सीरीज में पाक डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करेगा लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज में डीआरएस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है। सूत्र के अनुसार, इस तकनीक की लागत के कारण यह फैसला किया गया है। सूत्र ने कहा, बुधवार से शुरू होने वाली सीरीज में लोगों की कम दिलचस्पी के कारण बोर्ड ने यह कदम उठाया है। साथ ही बोर्ड और प्रसारकों के लिए इसकी लागत प्रभावी भी नहीं है। बांग्लादेश की टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे जिनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं जो आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। साथ ही कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से भी दौरे से हट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...