गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गीडा सेक्टर 13 स्थित टोटल फास्टफूड प्रोजेक्ट प्रा लि व गत्ता दोना पत्तल फैक्ट्री में हुए धमाके में अग्निशमन विभाग के फैक्ट्री मालिक हिमांशु मणि त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि फैक्ट्री में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अग्निशमन विभाग को जांच में सुरक्षा मानक के विपरित फैक्ट्री के संचालन की बात सामने आई है। उधर, धमाके में झुलसे श्रमिको का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, गीडा के सेक्टर 13 में टोटल फास्टफूड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड व गत्ता दोना पत्तल फैक्ट्री में चाऊमिन नूडल पकाने के दौरान बुधवार की शाम हुए तेज धमाके में सात श्रमिक झुलस गए थे। सभी श्रमिक बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। इनमें दो की हालात गंभीर बताई जा रही ...