आगरा, अगस्त 24 -- बाह क्षेत्र के गांव पुरा जसोल में 22 अगस्त की रात घरेलू सिलेंडर से गैस रिसाव रोकने के दौरान आग की लपटों में घिरकर झुलसे युवक जितेंद्र (44) की रविवार को नई दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई। बता दें कि पुरा जसोल गांव में 22 अगस्त की रात घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिसाव रोकने रसोई में गया जितेंद्र आग लगने से लपटों में घिर गया था। आग की लपटों में घिरे जितेंद्र को बचाने के दौरान उसके परिवार और पड़ोस के 14 लोग झुलस गए थे। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। शनिवार को अग्निकांड की जांच करने आगरा से फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार व विधायक पक्षालिका सिंह ने भी घटना की जानकारी की। शनिवार को आग से झुलसे देवेंद्र प्रताप, आनंद प्रताप, प्रीति, कुमकुम के बाद अब जितेंद्र के पिता भागीरथ, उमाशंकर एवं उनकी पत्नी चंद्रावत...