सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण में कांस्ट्रक्शन कंपनी की बड़ी लापरवाही शनिवार को उजागर हुई है। नगर के सौरमऊ इलाके में सड़क निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी कर घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग कर गिट्टी व डामर गरम करने का कार्य किया जा रहा। टांडा-बांदा हाईवे बाइपास से नगर के सौरमऊ तक 500 मीटर की दूरी तक 3.5 मीटर चौड़ी सड़क का 20 लाख रुपए की धनराशि से निर्माण कराया जा रहा है। कांस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से मनमानी तरीके से एक बार सड़क निर्माण कराया। लेकिन कांस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी के कारण निर्माण कार्य में तारकोल के साथ मोबिल का प्रयोग किए जाने के कारण सड़क बनते ही उखड़ने लगी। गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। इस पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के एक्सईएन अरुण कुमार की फटकार पर आनन-फानन में कांस्ट्रक्शन...