हापुड़, मई 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। घरेलू सामान लेकर जा रहे किशोर पर हमला करते हुए गांव के युवक ने जुबान बंद न रखने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। गढ़ क्षेत्र के गांव सरूरपुर में मौमीन खां का नाबालिग बेटा रिहान बुधवार की दोपहर में घरेलू सामान लेकर जा रहा था। जिसे रास्ते में खड़े गांव के ही एक युवक ने जबरन रोक लिया और बेरहमी से मारपीट कर डाली। पीडि़त का शोर सुनकर आए ग्रामीणों को देख आरोपी चुप न बैठने पर भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गया। पीडि़त बेटे को साथ लेकर उसका पिता कोतवाली में पहुंचा, जिसने संबंधित घटनाक्रम से अवगत कराते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...