सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- पुपरी। घरेलू सामान खरीदने के लिए निकली नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। अपृहिता की मां ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें नारायणपुर गांव के वार्ड-08 निवासी इंदु सदा, भोरिल सदा, लिलिया देवी व सुरेश सदा को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में अपृहिता की मां ने बताया है कि 01 दिसंबर को उसकी पुत्री हरिहरपुर चौक पर घरेलू सामान खरीदने के लिए गयी थी जो वापस नही आया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उक्त आरोपियों ने उसकी बेटी को जबरन उठाकर ले गए है। इस घटना को लेकर आरोपी के घर जाकर बोला तो चार दिन बाद वापस करने का वायदा किया। नही आने पर फिर आरोपी के घर पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौज की गई। साथ मारपीट की धमकी देकर भगा दिया। इंदु सदा के पास मोबाइल है। उसे आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है।

हिंदी...