गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एंपायर सोसाइटी में घरेलू सहायिका ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के पता लगने पर घरेलू सहायिका से पूछा तो उसने नगदी-जेवर अपने साथी को देने की बात कही। पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। राज एंपायर सोसाइटी में रहने वाले राजीव कुमार सिरोही ने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके घर में मोरटी गांव में किराए के मकान में रहने वाली रानी उनके यहां घरेलू काम करने आती थी। बीते 28 सितंबर को जब रानी सफाई कर रही थी, उस दौरान अलमारी में रखी सेफ की चाबी वहीं लगी रह गई थी। आरोप है कि इस मौके का फायदा उठाते हुए उसने अलमारी से सारे कीमती गहने और नकदी निकाल ली। घटना का पता लगने के बाद पूछताछ करने पर रानी ने स्वीकार क...