नोएडा, फरवरी 16 -- नोएडा, संवाददाता। बदमाश सेक्टर-15 स्थित फ्लैट में रहने वाले युवक का लैपटॉप और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय पीड़ित घरेलू सहायिका के आने पर कमरे का गेट खोलकर सो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर फेज-1 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-15 के सी ब्लॉक स्थित फ्लैट में किराए पर रहते हैं। उनके साथ उनका दोस्त भी रहता है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घरेलू सहायिका आई थी तो सत्येंद्र ने गेट खोला और फिर कमरे में जाकर सो गया। घरेलू सहायिका काम करने के बाद चली गई थी। सोकर उठने पर पता चला कि कमरे से सत्येंद्र और उसका दोस्त के लैपटॉप और एक बैग नहीं था। काफी खोजने पर भी दो लैपटॉप और बैग नहीं मिले। पीड़ित का कहना है कि बैग में महत्वपूर्ण दस्...