नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली सेंचुरियन टेरेस होम्स सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिका के बैग से सोमवार को चाकुओं समेत अन्य धारदार हथियार मिले। लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया। सोसाइटी के लीगल एडवाइजर अमित गुप्ता ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद से सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों को जांच के आदेश दिए गए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मी ने घरेलू सहायिकाओं के बैग की भी तालाशी ली। इस दौरान एक घरेलू सहायिका के बैग से चार से पांच धारदार हथियार बरामद हुए। पूछताछ में उनसे बताया कि वह हथियारों को घरेलू कार्य में इस्तमाल करती है। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घरेलू सहायिका को हिरासत में ले लिया। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज...