गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। घरेलू कामगार समिति ने घरेलू सहायिकाओं के लिए न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये प्रति माह देने की मांग की है। साथ ही घरेलू कामगार बिल 2017 के मुताबिक सहायिकाओं को पंजीकृत करने की भी मांग की है। मॉडल टाउन में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त)टीपी त्यागी ने कहा कि भारत सरकार ने पहले 2008 में और फिर 2010 में घरेलू कामगार एक्ट बनाया परंतु बाद में 2017 में एक घरेलू कामगार बिल आया। यह बिल अब तक भी एक्ट नहीं बन सका है। उन्होंने कहा कि घरेलू साहियिकाओं को अक्सर कम वेतन दिया जाता है और काम ज्यादा लेते हैं। कई बार शारीरिक शोषण भी होता है। उन्होंने कहा कि घरेलू कामगार समिति इन्हें शोषण से बचाएगी। वहीं, समिति की अध्यक्ष मोनिका कश्यप ने मांग की कि घरेलू साहियिक...