एटा, नवम्बर 3 -- सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में घरेलू शौचालयों की मरम्मत में खराब प्रगति के लिए 59 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। उन्हें यह भी चेतावनी दी गई कि अगर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय मरम्मत का काम तय समय में पूरा नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद राशिद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2.0 के तहत जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में कुल 94 हजार घरेलू शौचालयों की मरम्मत पंचायत स्तर पर की जानी है। प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक केवल 45 हजार घरेलू शौचालयों की मरम्मत पंचायत स्तर पर कराई गई है, जबकि बाकी 49 हजार शौचालयों की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। इससे पता चलता है कि स्वच्छ भारत मिशन कुछ हद तक असफल साबित हो रहा है...