लखीमपुरखीरी, मई 31 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा निवासी एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर घर के अंदर कमरे में फांसी लगा का आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा निवासी 40 वर्षीय ललित ने घर के अन्दर गुरूवार की शाम करीब चार बजे फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई मुकेश और विवेक ने बताया कि ललित का उसकी पत्नी अनीता के साथ विवाद चल रहा था। अनीता मायके में है। बताते हैं कि घटना से पहले ललित और अनीता के बीच फोन पर बात हुई थी, इसके बाद यह घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...