फतेहपुर, जून 9 -- खागा। घर में हुए किसी विवाद को लेकर एक महिला ने पांभीपुर गांव के समीप मालगाड़ी के सामने छलांग लगा के जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतका की पहचान कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। वहीं मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खखरेरू थानाक्षेत्र के गांव बरैचा निवासी 50 वर्षीय लक्षमिनियां पत्नी बूंदी पासवान सोमवार दोपहर को नई रेलवे लाइन पर पांभीपुर गांव के समीप डाउन लाइन में आ रही मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पास मिले आधारकार्ड से मृतका की शिनाख्त हुई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र रोहित ने बताया कि उसकी मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसका काफी समय से इलाज कराया जा रहा था। कोतवाली पुलिस न...