बांका, जुलाई 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महोता गांव में शनिवार को घरेलू कलह से आक्रोशित महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने बताया कि महोता गांव के चंदन तांती की पत्नी शोभा देवी का घर के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी। तब परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ दिवाकर सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...