बगहा, अप्रैल 29 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के डीके शिकारपुर गांव में घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटी है। महिला एसआई मुन्नी देवी के साथ मारपीट हुई है। मामले में पुलिस ने एक परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें डीके शिकारपुर गांव निवासी नूरसलमा खातुन, उसकी बेटी मेहनाज खातून व पुत्र शमशाद आलम शामिल हैं। बताया जाता है कि डीके शिकारपुर गांव निवासी मुर्शिदा खातून के छोटे बेटे मो आफताब से झगड़ा हो रहा था। सोमवार को आई आंधी पानी में घर के आंगन में लगा बल्ब फ्यूज हो गया था। आफताब बल्ब लगाने के लिए अपनी मां मुर्शिदा से सीढ़ी मांगी तो उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस और फिर गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी। इसी मामले में मुर्शिदा खातून की शिकायत प...