अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या तीन डम्हैली गांव में गुरुवार की रात घरेलू विवाद में एक 28 वर्षीया विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका रेहाना परवीन मो ज़ाकिर की पत्नी थी। घटना के संबंध में सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा गांव के रहनेवाले मृतका रिहाना परवीन के पिता मंसूर आलम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व डम्हैली गांव के मो इस्माइल के बेटे मो जाकिर के साथ हुई थी। उनकी बेटी को दो पुत्र और एक पुत्री भी है। उनका दामाद मो जाकिर दिल्ली में काम करता है। बकरीद के मौके पर घर आया हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की सास, ससुर,ननद और देवर हमेशा झगड़ा-झंझट करता रहता था। उनकी बेटी अक्सर मायके में ही रहती थी। बुधवार को...