सीवान, जुलाई 15 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक दूसरे ने थाने में आवेदन देकर रविवार को एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें एक पक्ष से जादोलाल साह के आवेदन पर भागीलाल साह, मुकेश कुमार, परमेश्वर कुमार, ममता कुमारी, शीला देवी और ज्योति कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। सभी पर घरेलू विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के ज्योति कुमारी के आवेदन पर वशिष्ठ साह, लीलावती देवी, मनोज साह, जादोलाल साह, पार्वती देवी व निशा देवी को आरोपित किया गया। इन सभी पर भी घरेलू विवाद में मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...