आगरा, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशपुर में गत गुरुवार को घरेलू विवाद में चाकू मारकर ग्रामीण की हत्या करने के मामले में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि गुलफाम पुत्र नूर मोहम्मद ने गत दिवस थाना में तहरीर देकर चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसके पिता नूर मोहम्मद की वली मोहम्मद पुत्र नौसे, कमर जहां पत्नी वली मोहम्मद, सानिया परवीन उर्फ निशा पुत्री वली मोहम्मद, अनस पुत्र वली मोहम्मद ने पारिवारिक विवाद में चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...