सहारनपुर, जनवरी 5 -- कुतुबशेर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में सुलह कराने बेटी की ससुराल पहुंची महिला व उसकी बेटी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने बामुश्किल उनकी जान बचाई। पुलिस ने दो सगे भाइयों, बहन व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र निवासी हीना ने बताया कि उसकी शादी गांव निवासी सारिक पुत्र फारूख के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल के लोग आए दिन पीड़िता को परेशान करते रहते है। मारपीट और आए दिन झगड़ों से परेशान होकर पीड़िता की मां कमन और बहन नसरीन उसकी ससुराल वालों को समझाने के लिए रविवार को दोपहर घर पर आए थे। इसी बीच आरोप है कि महिला के ससुरालियों ने गाली-गलौच करते हुए मां-बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और लोहे की रॉड से हमला कर पीड़िता व उसकी मां को घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास क...