बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- घरेलू विवाद में सास व ससुर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा पत्नी को निकालने पर आये थे दोनों पति को समझाने पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पुरनकामा गांव की घटना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दहेज की खातिर पत्नी को घर से निकाले जाने के बाद दामाद को समझाने आये ससुर, सास और मामा ससुर को पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दौड़ा - दौड़ा कर पिटाई कर दी। मारपीट में कुंदन मांझी, अनिता देनी और गुहन मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पुरनकामा गांव की है। थानाध्यख धर्मेन्द्र कुमार ने घटना बताया कि आरापी पति मन्नु मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, अन्य आरोपी गांव छोड़कर भाग गये हैं। बताया जाता है कि लखीसराय के गुहन मांझी की पुत्री काजल कुमारी की शादी पुरनकामा में मन्नु मांझी के साथ ...